
नरसिंहपुर जिले के चीचली नगर परिषद में शराब बेचने वाला ठेका रहवासी क्षेत्र में स्थापित हुआ है। इससे वहां के रह रहे लोगों को बहुत दिक्कत हो रही है। वहां के लोगों ने। एसडीएम महोदय को ज्ञापन देकर शराब का ठेका हटवानेकी मांग की है। परंतु आज दिनांक तक कोई भी अधिकारी शराब ठेके को हटवाने नहीं आया वहां पर लोगों ने मांग रखी है कि।यहां पर हमारे बच्चे आंगनबाड़ी में जाते हैं जिन पर बहुत बुरा असर होता है। और दारू वाले वही पीकर आसपास गाली गलौज करते हैं।पर महिलाएं बच्चे लड़कियां इन्हें बहुत दिक्कत हो रही है जहां पर रहवासी क्षेत्र है । वहां से ठेका हटाया जाए