
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गाडरवारा में घोषणा की गई थी साले चौका में कॉलेज बनाया जाएगापरंतु निजी स्वार्थ के चलते आज तक कोई कॉलेज नहीं बना क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की खींचतान की वजह से कॉलेज की जगह को लेकर इसी के चलते मध्य प्रदेश किसान सभाद्वारा नगर परिषद साले चौका सीएमओ को ज्ञापन सोपा गयाइसमें मांग रखी की रेलवे लाइन के इसी तरफ कॉलेज बनाया जाए जिससे 30-35 गांव की छात्र-छात्राओं को फायदा मिल सके।