अन्य खबरेताज़ा ख़बरेंनरसिंहपुर

संदिग्ध स्थिति में मिला युवक का शव

नरसिंहपुर जिले के तहसील गाडरवारा की अंतर्गत आने वाले थाना डोंगरगांव क्षेत्र में सनसनी का महौल उस समय निर्मित हो गया जब कल्याणपुर से जमुनिया होते हुये पनारी की ओर जाने वाले कच्चे मार्ग पर सुबह खेत जाने वाले लोगों ने एक युवक का शव रास्ते पर पड़ा हुआ देखा गया। इस तरह मार्ग पर पड़े हुये शव की सूचना आसपास खेतों वालों द्वारा डोगरगांव पुलिस को दी गई ‘जसके चलते मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये तुरंत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो एक युवक जो अपने पीठ पर पिट्ट बैग टागे हुये था और ऊंधे मुंह मृत अवस्था में रास्ते पर पड़ा हुआ था। पुलिस द्वारा जब मृतक के शव को सीधा कराया गया तो मृतक की पहचान परितोष पिता ओम प्रकाश शर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी हर्रई पुलिस चौकी सिहोरा के रूप में होने पर पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा बनाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है। अभी तक इस बात का खुलासा नही हो पाया है कि युवक की मौत कैसे और किन कारणों के तहत हुई है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पोख मार्टम रिपोर्ड आने के बाद ही युवक की मौत की सच्चाई उजागर हो पायेगी। मर्ग कायम करते हुये मामले को जांच में लिया गया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!