सागर वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी।विधानसभा सत्र में नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने कृषि उपज उपमण्डी कर्रापुर का कृषि उपज मंडी में उन्नयन,मजदूरी/संबंल कार्डधारी परिवार को अनुग्रह राशि के संबंध जैसे मुद्दों को उठाया।
मध्यप्रदेश विधानसभा मानसून सत्र जुलाई 2024 के दौरान नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने कृषि उपज उपमण्डी कर्रापुर का कृषि उपज मंडी में उन्नयन किए जाने हेतु,इंडोर स्टेडियम एवं जिम भवन की स्वीकृति एवं मजदूरी/संबंल कार्डधारी परिवार को अनुग्रह राषि आदि विषयों पर प्रश्न उठाया।
साथ ही विधायक ने नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया बुजुर्ग का प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में उन्नयन,महाविद्यालय मकरोनिया में नवीन शैक्षणिक सत्र-2024-25 में स्नात्तकोत्तर कक्षाएं एम.ए,एम.एस.सी,एम.कॉम की कक्षाएं प्रारंभ करने एवं प्रवेश हेतु ऑनलाईन पोर्टल/आवेदन हेतु छात्र-छात्राओं को कोई प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ करने के संबंध में भी प्रश्न के माध्यम से जानकारी ली है।
2,504 1 minute read