
सीकर. 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह शुक्रवार को राजकीय श्री कल्याण उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में प्रातः 7 से प्रात: 8 बजे तक सामूहिक योगाभ्यास आयोजित किया जाएगा। जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा है कि 21 जून को प्रातः 7 बजे से राजकीय श्री कल्याण उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में मुख्य समारोह में पहुंचकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने आमजन एवं योग समितियों, एनजीओ, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, स्काउट गाइड, आईसीडीएस, एनसीसी, एनएसएस, गणमान्य नागरिकों से आव्हान् किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर समारोह में योगाभ्यास करें।
नोडल अधिकारी डॉ. बनवारी लाल शर्मा उपनिदेशक आयुर्वेद ने बताया कि राजकीय श्री कल्याण उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में होने वाले सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम की नगर परिषद द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है जिसमें मंच, कालीन,पानी एवं मैदान में आवश्यक सुविधाओं को अंतिम रूप दिया जा चुका है।
सहायक नोडल अधिकारी डॉ. राजेश कुमार जोशी व योग प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. योगेश मिश्रा ने बताया कि योग प्रशिक्षकों द्वारा आमजन को सामूहिक योगाभ्यास करवाया जाएगा।