Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंनोहरराजस्थानहनुमानगढ़

11जून 2024 को आयोजित किया गया पुलिस स्थापना दिवस समारोह।

पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने ली परेड की सलामी।

http://( मोहरसिंह ),नोहर जिला हनुमानगढ़ ,राजस्थान। चुनाव आदर्श आचार संहिता के कारण राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह का आयोजन दिनांक 16.04.2024 को औपचारिक रूप से मनाये जाने के पश्चात हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुलिस लाईन हनुमानगढ़ में राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में दिनांक 11 जून 2024 को सांय 8.00 बजे

से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में विकास सांगवान आई पी एस पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़, प्यारेलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़, सुधा पालावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्वरित अनुसंधान प्रकोष्ठ पधारे तथा जिला हाजा के अन्य अधिकारी,कर्मचारी भी उपस्थित आयें। राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस परिवार के बच्चे जिन्होने पढ़ाई एवं

खेलकूद में अच्छा प्रदर्शन किया, उनको पुरस्कृत किया गया तथा पुलिस अधिकारी,कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। दिनांक 12 जून 2024 को जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान आई.पी.एस. द्वारा परेड की सलामी ली गई व परेड का निरीक्षण किया गया। परेड का नेतृत्व चंद्रकला उप निरीक्षक द्वारा किया गया। उसके पश्चात मांगीलाल भारी घुडसवार द्वारा स्टैंडिंग सैल्यूट व टैंट टॅगिंग प्रदर्शन किया

गया। पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ द्वारा पुलिस अधिकारियों,कर्मचारियों को वर्ष 2023 के अति-उत्तम सेवा चिन्ह एंव उतम सेवा चिन्ह प्रदान किये गये तथा पुलिस का सहयोग करने वाले आमजन को सम्मानित किया गया तथा जिला के इतिहास, यातायात, अपराध, नशे व हथियारों सम्बन्धी प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। पुलिस स्थापना दिवस पर पुलिस के विभिन्न थानों एवं कार्यालयों के सेवारत

अधिकारी प्यारेलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़, नीलम चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला प्रकोष्ठ हनुमानगढ़, सुधा पालावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्वरित अनुसंधान प्रकोष्ठ, दिव्या चौधरी उपखण्ड अधिकारी हनुमानगढ़ पधारे तथा जिला हाजा के अन्य अधिकारी राहुल यादव वृताधिकारी वृत हनुमानगढ़, अरुण कुमार वृताधिकारी साईबर सैल हनुमानगढ़, करण सिंह वृताधिकारी

वृत संगरिया, रणवीर सिंह साई वृताधिकारी एससी / एसटी सैल हनुमानगढ़,अनिल कुमार संचित निरीक्षक पुलिस लाईन हनुमानगढ़, सुनाषचंद्र कच्छावा पुलिस निरीक्षक अपराध सहायक, इन्द्रचंद मीणा पुलिस निरीक्षक, सतपाल बिश्नोई पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी हनुमानगढ जंक्शन, रामचंद्र पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी हनुमानगढ टाउन, कविता पूनियां पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी महिला

हनुमानगढ़, लाल बहादुर उप निरीक्षक थानाधिकारी सदर हनुमानगढ़, धर्मपाल सिंह पुलिस निरीक्षक थानाविकारी संगरिया, रजनदीप कौर उप निरीक्षक थानाधिकारी तलवाड़ा, राजेन्द्र कुमार उप निरीक्षक प्रभारी यातायात हनुमानगढ़ व गुलाब सिंह उप निरीक्षक आरमौर पुलिस लाईन हनुमानगढ तथा पुलिस लाईन हनुमानगढ के पुलिस मुलाजमान व सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी,कर्मचारी एवं उनके

परिवारजन उपस्थित रहे । राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पुल्सि अधिकारियों,कर्मचारियों एवं सेवानिवृत पुलिसकर्मियों द्वारा पुलिस लाईन परिसर में पौधा रोपण किया गया, तत्पश्चात अधिकारियों,कर्मचारियों एंव उनके परिवरजनों के स्वास्थ्य की जांच की जाकर दवाई वितरित की गई तथा पुलित्तकर्मियों व समाजसेवी जनों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!