बैतूल -: जिला अस्पताल परिसर में बन रहे अस्पताल का काम लगभग पूरा होने की स्थिति में है। काम पूरा होने के बाद जल्द ही महिला वार्ड को नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा। नए भवन में शिफ्ट होने से जगह की परेशानी दूर हो जाएगी। इसके साथ ही जिले में मेडिकल कालेज की राह भी आसान होने की संभावना है।
मुख्य अस्पताल के सामने पुराने अस्पताल भवन के स्थान पर करोड़ों की लागत से अस्पताल भवन का निर्माण हुआ है। अब निर्माण कार्य लगभग पूरा होने की कगार पर पहुंच गया है। जल्द ही नए भवन में ट्रामा सेंटर में संचालित महिला वार्ड को शिफ्ट किया जाएगा। अभी ट्रामा सेंटर में संचालित महिला वार्ड के लिए स्थान कम होने के कारण कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नए अस्पताल भवन में वार्ड शिफ्ट होने पर स्थान की समस्या से निजात मिलेगी। महिला संबंधित उपचार एक ही भवन में मिल पाएंगे। कई दिनों से अस्पताल भवन का निर्माण कार्य जारी है। केन्द्रीय निधि से करोड़ों की लागत से इस अस्पताल भवन का निर्माण किया गया।
तात्कालिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस नए अस्पताल भवन का उदघाटन कर चुके है। उद्घाटन तो कर दिया, लेकिन ऑपरेशन थियेटर सहित अन्य काम शेष रह गए थे। अब यह काम लगभग पूरे होने में है। संभावना है कि 15 से 20 दिन के भीतर ट्रामा सेंटर से महिला वार्ड नए भवन में शिफ्ट हो सकता है।
ऑपरेशन थियेटर पूरी तरह से बनकर तैयार
नए अस्पताल भवन में ऑपरेशन थियेटर बनाया गया है। ऑपरेशन थियेटर का काम भी पूरा हो चुका है। अब ऑपरेशन थियेटर ऑपरेशन के लिए कितना तैयार है, इसकी निरीक्षण कर जांच होगी। जांच में हरी झंडी मिलने के बाद महिला वार्ड को नए भवन में शिफ्ट किया जाएगा और यही पर ऑपरेशन का काम भी शुरू हो जाएगा। अभी मौजूदा समय को देखते हुए ऑपरेशन थियेटर का निर्माण किया है, ताकि किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। नए अस्पताल भवन में वार्ड शिफ्ट होने पर जिलेवासियों के लिए सौगात रहेगी। नए अस्पताल भवन में वार्ड शिफ्ट करने को लेकर अस्पताल प्रबंधन द्वारा तैयारियां की जा रही है।
एक ही भवन में मिलेगी पूरी सुविधाएं
नए अस्पताल भवन को महिला एवं शिशु चिकित्सा ईकाई केन्द्र बनाया गया है। इस एक ही भवन में महिलाओं के संबंध में उपचार, जांच की सारी सुविधाएं मिलेगी। वर्तमान में जांच के लिए महिलाओं को इस बिल्डिंग से उस बिल्डिंग में जाना पड़ता है। नए भवन में वार्ड शिफ्ट होने के बाद सोनोग्राफी से लेकर सारी सुविधाएं एक ही भवन में मिलेगी। खास बात यह है कि यहां स्थान अधिक होने के कारण वार्ड में प्रसूताओं को परेशानियों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। वर्तमान में ट्रामा सेंटर में संचालित महिला वार्ड में छोटे-छोटे कमरे होने के कारण प्रसूताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इनका कहना…
नए अस्पताल भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। ऑपरेशन थियेटर को शुरू करने के पहले उसकी जांच होगी। जांच रिपोर्ट में कोई खामी नहीं पाई गई तो जल्द ही वार्ड को नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा।
डॉ अशोक बारंगा, सिविल सर्जन, बैतूल