मनासा । मानसून को देखते हुए अभी ग्रामीण क्षैत्रो मे तालाब गहरीकरण का कार्य जोरो पर होकर किसान तालाब से मिट्टी अपने खेतो मे ले जा रहे है। ऐसे में गहरीकरण कार्यमे चल रहे तेज रफ्तार तेज से गति से चलते मिट्टी से भरे ट्रेक्टर को रामपुरा तहसीलदार द्रारा रोकने पर पुछताछ की गयी ।जिस पर से उपस्थित अधिकारी तहसीलदार व स्टाफ से अभ्रदता कर ट्रेक्टर भगाने का प्रयास करने पर अधिकारी ने कुकडेश्वर पुलिस सहायता लेकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाकर ट्रेक्टर चालक कैलाश पिता गोपाल गुर्जर पवन रूघनाथ गुर्जर,पप्पू पिता देवीलाल गुर्जर,तुलसीराम पिता गोपार गुर्जर चारो निवासी हतुनिया को गिरफ्तार कर अनुविभागीय दण्डाधिकारी अधिकारी पवन बारिया के न्यायालय में पेश किया गया। जहां से चारो ही लोगो को जेल अभिरक्षा मे भेजा गया ।
2,502 1 minute read