संवाददाता अरुण कुमार मधेपुरा,बिहार,
आज दिनांक 10.6.24 को अग्निसेमक टीम मधेपुरा, कुमारखंड क्रमचारी द्वारा, मोकडील द्वारा दिखाया गया है कि आग लगने पर कैसे बुझाया जाता है ईश संबंध में साड़ी जानकारी दी गई है। मौके पर कर्मचारी चालक सुजीत कुमार, गृह रक्षक कार यादव, वार्ड नं- 10, ग्राम गढ़िया, पंचायत एवं थाना कुमारखंड,”ईश प्रकार अग्र आगे जानकारी देते रहेंगे तो जनता को आग बुझाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी