Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंदेशनई दिल्लीबिहारसीवान

मतगणना के दिन ट्रैफिक रूट में बदलाव, प्रशासन ने दिए निर्देश

लोकसभा चुनाव में मतगणना के मद्देनजर रखते हुए सीवान शहर के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

सीवान: लोकसभा चुनाव में मतगणना के मद्देनजर रखते हुए सीवान शहर के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को डीएवी पीजी कॉलेज में यानी 4 जून की सुबह 8 बजे से मतगणना होगी। शहर में शांति व्यवस्था कायम रहे इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। वहीं शहर के ट्रैफिक में भी 4 जून के दिन बदलाव रहेगा।इस दिन शहर मे आंदर ओवरब्रिज से लेकर शेखर सिनेमा हॉल तक नो पार्किंग ज़ोन रहेगा। उस दिन इस रास्ते में कोई भी अपना वाहन खड़ा नहीं कर सकता है। वहीं ओवरब्रिज पर भी वाहन खड़ा नहीं किया जा सकता है।

 

मतगणना केंद्र के अंदर प्रेक्षक, डीएम, पुलिस अधीक्षक और सहायक निर्वाची पदाधिकारी अपने वाहन को ले जा सकते हैं। इसके अलावा विशेष परिस्थिति में कुछ वाहन अनुमति के बाद अंदर जा सकता है। फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस आदि अंदर जा सकती है।

 

इधर आर्य कन्या, डीएवी कॉलेज गेट, राजेन्द्र स्टेडियम आदि जगह पर ड्रॉप गेट बनाया गया है। मतगणना वाले दिन सीवान-छपरा मुख्य मार्ग पर बड़े वाहन के एंट्री पर रोक रहेगी। शहर में मतगणना के बाद किसी भी प्रकार का कोई विजय जुलूस नहीं निकालना है।

 

शांति व्यवस्था कायम रहे इसको लेकर शहर में स्टैटिक गश्ती और पैदल गश्ती दल नियुक्त किया गया है। ताकि विधि व्यवस्था संधारित करने में कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो। इधर मतगणना केंद्र पर दो डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे।

 

सीवान के पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय के साथ-साथ पूरे जिला भर में शांति कायम रहे, इसको लेकर पुलिस हर एक पहलू पर नजर बनाए हुई है। इधर, ड्रोन कैमरा से हर मोहल्ले आदि की निगरानी की जा रही है। जिस छत पर ईंट पत्थर आदि मिल रहा है, उसे तुरंत हटाने का निर्देश भी दिया गया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!