कैमरों की चकाचौध में पीएम का ध्यान आखिरी चरण के मतदान को प्रभावित करने का नाटक-प्रमोद तिवारी
राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता बोले- इण्डिया गठबंधन की बनेगी केन्द्र में सरकार, राहुल गांधी संभालेंगे बागडोर
लालगंज-प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि ताजा लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री का आत्मविश्वास पूरी तरह से डगमगा गया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने चुनाव की शुरूआत में पहले चार सौ पार का नारा दिया, अब वह सौ दिन की कार्य योजना का राग अलापकर अपने खोए हुए आत्मविश्वास का ही प्रदर्शन कर रहे हैं।
पीएम के कन्याकुमारी में ध्यान को लेकर तंज कसते हुए राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि कैमरों की चकाचौध में पीएम का ध्यान आखिरी चरण के मतदान को प्रभावित करने का नाटक ही रहा। उन्होंने कहा कि ध्यान व तपस्या तो मन से हुआ करती है। उन्होंने पीएम के ध्यान पर तगड़े कटाक्ष में सवाल दागा कि प्रधानमंत्री जी ध्यान और तपस्या तो दुनिया भर की हर बातों से दूर होकर की जाया करती है।
राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा है कि प्रधानमंत्री का ध्यान तो बड़े बड़े कैमरों की बड़ी चकाचैंध में देश के सामने आया। उन्होंने कहा कि असलियत यह है कि पीएम ने आखिरी चरण के मतदान को प्रभावित करने के लिए अपना आखिरी असफल प्रयास किया है। वहीं उन्होंने चुनाव नतीजे के अनुमान पर एजेसिंयों के सर्वे को एक प्रतिशत भी धरातल का सर्वे नहीं करार दिया है।
उन्होंने सर्वे के अनुमान को लेकर यह सवाल उठाया है कि आखिर यह एजेन्सियां बतायें कि वह गांवों में तो मतदाताओं के बीच पहुंच ही नहीं सकीं तब उनके सर्वे का आधार क्या हो सकता है। उन्होंने कहा कि बिना वोटरों के बीच गये एजेंसिंया हवा में दे रही है आधारहीन सर्वे रिपोर्ट। कांग्रेस स्टार प्रचारक प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह सर्वे गांव के मतदाताओं से कोसो दूर हैं।
वहीं उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पांच राज्यों में स्टार प्रचारक के रूप में जनता के बीच तथा इण्डिया गठबंधन के विभिन्न दलों के नेताओं से बातचीत के जरिये उन्हें जो रूझान मिला है, उससे यह पूरी तरह स्पष्ट है कि इण्डिया गठबंधन को दो सौ पन्चानबे से साढ़े तीन सौ सीट पर जोरदार जीत मिलेगी। गठबंधन के पीएम के चेहरे को लेकर भी विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने स्पष्ट किया है कि देश के चुनाव में सबसे बड़े स्टार प्रचारक राहुल गांधी रहे और जनता के बीच राहुल गांधी की गठबंधन के नेताओं में सबसे बड़ी मांग दिखी।
उन्होंने कहा कि इण्डिया गठबंधन की केन्द्र में सरकार बनेगी। प्रमोद तिवारी ने कहा कि ऐसे में यह स्पष्ट है कि गठबंधन की सरकार की बागडोर राहुल गांधी ही संभालेंगे। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी का बयान यहां रविवार को मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से निर्गत किया गया है।
जिले में उद्यम को प्रोत्साहित करने के लिए कलेक्टर डॉ बेडेकर ने किया कॉटन जिनिंग केंद्र का भ्रमण
15 hours ago
*खंडवा-इंदौर के बीच शेष बचे रेलखंड को सिंहस्थ के पूर्व ब्रॉडगेज करने की मांग*
16 hours ago
भविष्य में मीडिया उद्योग देगा सबसे ज्यादा नौकरियां,
16 hours ago
कलेक्टर द्वारा शीत ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए आश्रय स्थल(रेन बसेरा) झाबुआ का निरीक्षण किया गया।
17 hours ago
खंडवा के थाना मूंदी क्षेत्र में बांगरदा गांव के पास दो मोटर साइकिल सवारों की आपसी भिड़ंत हो जाने से घायल दो व्यक्ति एवं दो गांवों को डायल-100 एफआर व्ही ने अस्पताल पहुंचाया *
17 hours ago
झाबुआ पुलिस विभाग की रक्षा सखी टीम द्वारा आमजन को लगातार किया जा रहा जागरूक
17 hours ago
*मोहगाँव में कांग्रेसियों ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न, आयरन लेडी स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गाँधी जी की जयंती*
17 hours ago
निमाड़ संभाग का मुख्यालय खंडवा रहे एवं अन्य विकास कार्यों को लेकर खंडवा विधायक कंचन तन्वे ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात,
18 hours ago
घर घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है..
19 hours ago
म.प्र.जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था द्वारा बोरी बंधान किया