Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंप्रताप गढ़

कैमरों की चकाचौध में पीएम का ध्यान आखिरी चरण के मतदान को प्रभावित करने का नाटक-प्रमोद तिवारी

बिना वोटरों के बीच गए एजेंसिंया हवा दे रही आधारहीन सर्वे रिपोर्ट

कैमरों की चकाचौध में पीएम का ध्यान आखिरी चरण के मतदान को प्रभावित करने का नाटक-प्रमोद तिवारी


राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता बोले- इण्डिया गठबंधन की बनेगी केन्द्र में सरकार, राहुल गांधी संभालेंगे बागडोर
लालगंज-प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि ताजा लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री का आत्मविश्वास पूरी तरह से डगमगा गया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने चुनाव की शुरूआत में पहले चार सौ पार का नारा दिया, अब वह सौ दिन की कार्य योजना का राग अलापकर अपने खोए हुए आत्मविश्वास का ही प्रदर्शन कर रहे हैं।
पीएम के कन्याकुमारी में ध्यान को लेकर तंज कसते हुए राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि कैमरों की चकाचौध में पीएम का ध्यान आखिरी चरण के मतदान को प्रभावित करने का नाटक ही रहा। उन्होंने कहा कि ध्यान व तपस्या तो मन से हुआ करती है। उन्होंने पीएम के ध्यान पर तगड़े कटाक्ष में सवाल दागा कि प्रधानमंत्री जी ध्यान और तपस्या तो दुनिया भर की हर बातों से दूर होकर की जाया करती है।
राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा है कि प्रधानमंत्री का ध्यान तो बड़े बड़े कैमरों की बड़ी चकाचैंध में देश के सामने आया। उन्होंने कहा कि असलियत यह है कि पीएम ने आखिरी चरण के मतदान को प्रभावित करने के लिए अपना आखिरी असफल प्रयास किया है। वहीं उन्होंने चुनाव नतीजे के अनुमान पर एजेसिंयों के सर्वे को एक प्रतिशत भी धरातल का सर्वे नहीं करार दिया है।
उन्होंने सर्वे के अनुमान को लेकर यह सवाल उठाया है कि आखिर यह एजेन्सियां बतायें कि वह गांवों में तो मतदाताओं के बीच पहुंच ही नहीं सकीं तब उनके सर्वे का आधार क्या हो सकता है। उन्होंने कहा कि बिना वोटरों के बीच गये एजेंसिंया हवा में दे रही है आधारहीन सर्वे रिपोर्ट। कांग्रेस स्टार प्रचारक प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह सर्वे गांव के मतदाताओं से कोसो दूर हैं।
वहीं उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पांच राज्यों में स्टार प्रचारक के रूप में जनता के बीच तथा इण्डिया गठबंधन के विभिन्न दलों के नेताओं से बातचीत के जरिये उन्हें जो रूझान मिला है, उससे यह पूरी तरह स्पष्ट है कि इण्डिया गठबंधन को दो सौ पन्चानबे से साढ़े तीन सौ सीट पर जोरदार जीत मिलेगी। गठबंधन के पीएम के चेहरे को लेकर भी विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने स्पष्ट किया है कि देश के चुनाव में सबसे बड़े स्टार प्रचारक राहुल गांधी रहे और जनता के बीच राहुल गांधी की गठबंधन के नेताओं में सबसे बड़ी मांग दिखी।
उन्होंने कहा कि इण्डिया गठबंधन की केन्द्र में सरकार बनेगी। प्रमोद तिवारी ने कहा कि ऐसे में यह स्पष्ट है कि गठबंधन की सरकार की बागडोर राहुल गांधी ही संभालेंगे। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी का बयान यहां रविवार को मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से निर्गत किया गया है।
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!