सपा कार्यालय पर हुआ भंडारे का आयोजन
क्वार्सी बाइपास स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर भंडारे का आयोजन कर ज़िला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर के नेतृत्व में सपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अहिल्याबाई होलकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर 299 वीं जयंती धूम धाम से मनाई । सर्वप्रथम सासनी चौराहा स्थित अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । इसके बाद कार्यालय पर भंडारे का आयोजन हुआ । जिला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर ने | अहिल्याबाई होलकर के जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डालते हुये कहा कि अहिल्या बाई का जन्म 31 मई 1725 में महाराष्ट्र के अहमदनगर के चौंडी गांव में हुआ था । वह गाँव के | पाटिल मनकोजी शिंदे की पुत्री थीं । वे किसी राजघराने से सम्बन्ध नहीं रखती थीं , साधारण परिवार की लड़की ने असाधारण जिम्मेदारियां निभाते हुये सराहनीय एवं अतुलनीय कार्य किये , इसके लिए उन्होंने खुद ही प्रशासन संभालना शुरू कर दिया । गोष्ठी का संचालन जिला प्रवक्ता डॉक्टर बादशाह खान ने किया । इस दौरान जिलाध्यक्ष अश्वनी शर्मा , जिला उपाध्यक्ष सलीस अहमद खान उर्फ शान मियां , प्रदेश सचिव आचार्य पूरनमल प्रजापति , कप्तान सिंह धनगर , प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा इनामुल हक , ज़िला सचिव दिनेश यादव , जिला सचिव प्रमोद पुंडीर साहब , ज़िला सचिव अभिषेक धनगर , समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव जगदीश धनगर , वरिष्ठ नेता दिनेश पाल कश्यप , विनोद कुमार यादव , सतीश चंद्र यादव , सुनील धनगर उसका , लटूरी सिंह यादव आदि मौजूद रहे ।