Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

अवैध शराब बनाने वाले स्थानो पर मनासा पुलिस की दबीश ,2300 लीटर लहान किया नष्ट,16 लीटर कच्ची शराब जप्त कर दो आरोपी के विरूध्द किया प्रकरण पंजिबध्द

मनासा। पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल द्वारा जिले में अवैद्य शराब की तस्करी निर्माण रोकने व कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच नवलसिंह सिसोदिया व एसडीओपी महोदय मनासा विमलेश उईके के कुशल निर्देशन थाना प्रभारी मनासा शिवकुमार यादव के नेतृत्व में मनासा पुलिस टीम द्वारा अवेध शराब के स्थानो पर दबीश देकर 2300 लीटर लहान नष्ट किया गया साथ ही दो अलग अलग स्थानो से दो आरोपीयों के कब्जे से 16 लीटर शराब जप्त की गयी है।अवैध शराब की धरपकड व शराब ठीकानो पर कार्यवाही करते हुए थाना मनासा पुलिस टीम द्वारा ग्राम बर्डीया बांछडा डेरा के पास झाडीयो व नाले में अवैध हाथ भटटी की कच्ची शराब बनाने के ठीकानो पर दबिश दी गयी जहों से शराब बनाने हैतु तैयार की गयी महुआ लहान करीबन 2300 लीटर व उपकरण नष्ट किये गये। तथा अज्ञात आरोपी के विरूध्द धारा 34(1), 34(1) एफ के तहत प्रकरण पंजिबध्द किया गया है।इसी प्रकार प्रआर लालसिंह द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए दुरगपुरा फंटा मनासा पिपल्यामण्डी रोड से आरोपी घीसालाल पिता गोतम नाई उम्र 40 साल नि० बर्डीया के कब्जे से 10 लीटर हाथ भटटी की कच्ची शराब किमती 800 रू जप्त की गयी तथा आरोपी के विरूध्द धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजिबध्द किया गया है।इसी प्रकार प्रआर अकीब मेच द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए सारसी फंटा मनासा मंदसौर रोड से आरोपी बलराम उर्फ लाला पिता लाभचंद सेन उम्र 38 साल नि० अम्बेडकर कालोनी मनासा के कब्जे से 06 लीटर हाथ भटटी की कच्ची शराब किमती 600 रू जप्त की गयी तथा आरोपी के विरूध्द धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजिबध्द किया गया है। नाम आरोपी 01 बलराम उर्फ लाला पिता लाभचंद सेन उम्र 38 साल नि० अम्बेडकर कालोनी मनासा

02 घीसालाल पिता गोतम नाई उम्र 40 साल नि० बर्षीया

जप्त सामग्री- नष्ट लहान

16 लीटर हाथ भटटी की कच्ची शराब किमती 1400 रू 2300 लीटर महुआ लहान किमती 230000 रूपुलिस टीम इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा, उनि० निलेश सोलंकी, उनि० तेजसिंह सिसोदिया, सउनि० आनंद निषाद, प्रआर अकिब मेव, प्रआर नेनसिंह, प्रआर लालसिंह, आर दिपक सेन, आर अनिल धनगर, मआर शेफाली पाटीदार, मआर प्रिया पाटीदार, आर जीवन सिंगार, सेनिक राहुल शर्मा, सेनिक रमेश अमराजा का सराहनीय योगदान रहा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!