खालसा हेल्पर्स ट्रस्ट ने आशीर्वाद नर्सिंग होम में आज हॉस्पिटल उपयोगी यंत्रों का किया दान ।
खालसा हेल्पर्स ट्रस्ट के संस्थापक शहर राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार रौनक सिंह सेठ ने बताया कि आज खालसा हेल्पर्स ट्रस्ट के टीम के द्वारा ए० पी० कॉलोनी स्थित आशीर्वाद नर्सिंग होम में 2 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर , 1 ऑक्सीजन सिलेंडर, 1 सक्शन मशीन, 1 नेबुलाइजर और एक एयर बेड अस्पताल के संस्थापक सह संचालक श्री राधेकांत शर्मा जी को संस्था की ओर से दान दिया गया । जिसमें मौके पर ट्रस्ट के राष्ट्रीय सचिव श्री विश्वनाथ मेहरवार, प्रदेश अध्यक्ष शुभम श्रीवास्तव, सदस्य सुमित चोपड़ा, विवेक भारद्वाज एवं अन्य लोग शामिल थे । सरदार रौनक सिंह सेठ ने बताया कि इस बढ़ती गर्मी के तपिश से कई लोग रोज बीमार पड़ रहे हैं जिनकी बेहतर इलाज हेतु शहर में आशीर्वाद नर्सिंग होम हमेशा मरीज के परिजनों के साथ सहयोगी बनकर खड़े रहते हैं और उन्हें न्यूनतम शुल्क पर बेहतर इलाज मुहैया करवाते हैं इसलिए एक समाजसेवी होने के नाते मेरा भी यह फर्ज बनता है कि ऐसे संस्थान को हम हमेशा सहयोग करें जिससे भविष्य में वहां पर इलाज कराने आने वाले गरीब मरीज को न्यूनतम शुल्क पर एक बेहतर सुविधा मिल सके ।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज