गया, 17 मई 2024, ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में गोपनीय कार्यालय में इस गर्मी में संभावित होने वाले पेयजल संकट से निपटारा के लिये उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता आपदा, ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी, पीएचईडी नगर/ शेरघाटी के कार्यपालक अभियंता/ सहायक अभियंता के साथ बैठक किया। डीएम निर्देश दिया कि पिछले वर्ष जिन जिन स्थानों पर टैंकर से जलापूर्ति हुई थी उन क्षेत्रों में वर्तमान समय में क्या स्थिति है, इसका आकलन कर टैंकर भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि टैंकर से पानी सप्लाई में किसी प्रकार का कोई कोताही नहीं बरते। टैंकर से जलापूर्ति के लिए रूट चार्ट तैयार कर टैंकर भेजें। ताकि कम समय में अधिक से अधिक ट्रिप लगा सके। शेरघाटी डिवीजन में 20 टैंकर के माध्यम से 59 जगह पर टैंकर भेजा जा रहा है। वहीं सदर डिवीजन क्षेत्र में 15 टैंकर के माध्यम से 27 जगह पर टैंकर से अपनी भेजी जा रही है।
जिला पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया कि सभी पंचायत में लगभग पंचायत सचिव उपलब्ध हैं पंचायत सचिव के माध्यम से जानकारी प्राप्त करें कि उनके क्षेत्र में पानी की क्या स्थिति है यदि टैंकर की आवश्यकता की बात रहने पर उन क्षेत्रों का आकलन करते हुए रूट चार्ट तैयार कर टैंकर भेजें।
नल जल योजना के समीक्षा में जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि वैसी कोई नल जल योजना जो माइनर रिपेयर के कारण बंद है उसे प्रतिदिन मॉनिटरिंग करा कर चालू करवाये। किसी भी हाल में तीन दिन से ज्यादा माइनर रिपेयर संबंधित योजना बंद नहीं रहे।
चापाकल मरमती के संबंध में सदर डिवीजन में 27 टीम एवं शेरघाटी डिवीजन में 22 टीम के माध्यम से मरम्मत करवाए जा रहे हैं।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज