Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

07 वर्षो से फरार, 50 हज़ार का इनामिया/हत्यारा अभियुक्त दिलशाद उर्फ “हक़ीम जी” को एसओजी टीम व थाना दातागंज पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही से गिरफ्तार किया गया।

जिला संवाददाता निर्मल बदायूँ

07 वर्षो से फरार, 50 हज़ार का इनामिया/हत्यारा अभियुक्त दिलशाद उर्फ “हक़ीम जी” को एसओजी टीम व थाना दातागंज पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही से गिरफ्तार किया गया।‌

आलोक प्रियदर्शी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान, अमित किशोर श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व कृष्ण कुमार तिवारी क्षेत्राधिकारी दातागंज के कुशल पर्यवेक्षण तथा एसओजी टीम व थाना दातागंज पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से 07 वर्षो से फरार चल रहे 50 हज़ार का इनामिया/हत्यारा अभियुक्त दिलशाद को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 30.04.2017 को थाना कोतवाली दातागंज पर वादिनी द्वारा लिखित तहरीर दी गयी थी कि उसके पिता ने निर्मम तरीके से खरपाली (गन्ना काटने का फरसा) से काटकर उसकी माँ की हत्या कर फरार हो गए है । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 258/2017 धारा 302 भादवि बनाम दिलशाद अंसारी पुत्र अमीरुद्दीन अंसारी निवासी-कमा झाला थाना दातागंज व स्थायी पता- धनसैनि थाना-तितावी जनपद मुजफरनगर पंजीकृत हुआ था । थाना दातागंज पुलिस द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी का अथक प्रयास किया गया किन्तु अभियुक्त लगातार फरार रहा । बाद में पुलिस ने अभियुक्त दिलशाद के विरुद्ध न्यायालय से NBW/ 82/ 83 सीआरपीसी के तहत कुर्की की कार्यवाही प्रचलित कराकर मफरूरी में आरोप पत्र प्रेषित किया गया था तथा माननीय न्यायालय द्वारा बार बार अभियुक्त को तलब करने व अभियुक्त के अनुपस्थित रहने पर न्यायालय द्वारा दिलशाद के विरुद्ध स्थायी वारंट जारी किया गया था ,अभियुक्त दिलशाद लगातार अपना नाम व भेष बदलकर अलग-अलग प्रान्तों व जनपदों में स्थान बदलता रहा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रारंभ में अभियुक्त दिलशाद पर 1,000/- रु का इनाम, बाद मे बढ़ाकर 5,000/- रु का इनाम, फिर बढ़ाकर 25,000/- रुपये का इनाम कर दिया गया था । इसके उपरान्त श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र, बरेली महोदय द्वारा इनाम राशि को बढ़ाकर 50,000/- रु कर दिया गया था । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिलशाद की गिरफ्तारी हेतु कई टीमें गठित की गयी थी जिसके क्रम मे आज दिनांक 15-05-2024 को गदरौली तिराहा थाना दातागंज से एसओजी व थाना दातागंज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त दिलशाद को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त को संबंधित न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा जा रहा है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!