![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
कटनी हत्या के हम मामले में काफी समय से फरार चल रहे किशोर तिवारी उर्फ किशोर के ऊपर इनाम की राशि घोषित 10000 से बढ़कर₹20000 की गई है माननीय न्यायालय कटनी द्वारा प्रकरण क्रमांक 241/19870अपराध क्रमांक 3/1987 धारा 302,201,364,हां दा वि में आरोपी किशोर तिवारी पिता गोवर्धन प्रसाद तिवारी निवासी हीरागंज कटनी के विरुद्ध स्थाई वारंटी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है आरोपी के तलाश व गिरफतारी के हर संभव प्रयास किए गए किंतु काफी समय से फरारी काटने पर कटनी पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 10000 रुपए की नगद इनाम की घोषणा की गई थी उक्त इनाम राशि को
बढ़ाकर पुलिस उपमहानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर द्वारा₹20000 नगद इनाम की घोषणा की गई है जो भी व्यक्ति खराब आरोपी के विषय में सूचना देगा या गिरफ्तारी में सहयोग करेगा उसे नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा सूचना देने वाले व्यक्ति की पूर्ण रूप से जानकारी गुप्त रखी जाएगी