
काराकाट लोकसभा सीट से पवन सिंह ने भरा पर्चा, उपेंद्र कुशवाहा की बढ़ी टेंशन !काराकाट लोकसभा सीट से पवन सिंह ने भरा पर्चा, उपेंद्र कुशवाहा की बढ़ी टेंशन!
नामांकन दाखिल करने के लिए गुरुवार को पवन सिंह सासाराम समाहरणालय पहुंचे. करीब 12 बजे के आसपास पवन सिंह पहुंचे थे. इस दौरान काफी संख्या में उन्हें देखने के लिए भीड़ जुटी थी |
भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह ने गुरुवार (09 मई) को काराकाट लोकसभा सीट (Karakat Lok Sabha Seat) से चुनाव लड़ने के लिए निर्दलीय नामांकन दाखिल किया. उनके नामांकन से एनडीए के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) की टेंशन बढ़ गई है. क्योंकि बीच में सांसद मनोज तिवारी का बयान आया था कि वह पवन सिंह से बात करेंग |. हालांकि बातचीत हुई या नहीं लेकिन नामांकन दाखिल कर पवन सिंह ने अपने तेवर दिखा दिए हैं |
काराकाट लोकसभा सीट से पर्चा दाखिल करने के पहले भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह भक्ति में लीन नजर आए। ऐक्टर और सिंगर पवन सिंह ने बाबा भोलेनाथ के दर्शन किए और संतों का आशीर्वाद लिया। इससे पहले काराकाट में पवन सिंह का रोड शो भी निकला था, जिसमें भारी संख्या में भीड़ उमड़ी थी।
पवन सिंह ने लाव लश्कर के साथ सासाराम जिला मुख्यालय पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके सैकड़ों की तादात में उनके समर्थक मौजूद थे. इसके चलते जिला मुख्यालय पर थोड़ी अव्यवस्था भी हो गई थी.हालांकि पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हालात को नियंत्रित कर लिया |इसके चलते पवन सिंह के समर्थक पुलिस के साथ धक्कामुक्की करने लगे. ऐसे हालात में पुलिस ने बड़ी मुश्किल से समझा बुझाकर लोगों को वहां से हटाने की कोशिश की. हालांकि पवन सिंह के समर्थक उनके नामांकन दाखिल कर बाहर आने तक वहीं पर जमे रहे l
पवन सिंह ने बीजेपी से बनाई दूरी
उस समय पवन सिंह ने इंकार कर दिया. साथ ही उन्होंने भोजपुर सीट से लड़ने की इच्छा जताई. हालांकि इस सीट पर पार्टी ने आरके सिंह को टिकट दे दिया. इसके बाद पवन सिंह ने बीजेपी से दूरी बना ली और काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था. बीजेपी ने उन्हें चुनाव लड़ने से रोकने के लिए खूब कोशिश भी की, लेकिन आखिरकार बात नहीं बनी. ऐसे हालात में अब बीजेपी की पूरी रणनीति गड़बड़ा गई है l