Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

सार्वजनिक रास्ते पर किया जा रहा है अवैध निर्माण

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

बसखारी, अम्बेडकर नगर। दबंगो द्वारा जबरदस्ती सार्वजनिक रास्ता बाधित कर अवैध रूप से गुंडई के बल पर प्रशासन को धता बताते हुए पिलर आदि डालकर अवैध निर्माण किया जा रहा है। विदित हो वार्ड नंबर 10 बसखारी जनपद अंबेडकर नगर में रामदुलार पुत्र छोटेलाल, संजू पुत्र रामदुलार, राजू पुत्र रामदुलार, श्रवण पुत्र, रामदुलार, कौशल्या देवी आदि लोग गोलबंद होकर स्थानीय प्रशासन के आदेशों को दर किनार करते हुए आम रास्ता जो सैकड़ो वर्ष से दर्जनों निवासियों के आवागमन का एकमात्र साधन है को बीच रास्ते में पिलर उठाकर रास्ता रोक दे रहे हैं, इस संबंध में पीड़ित निवासियों जिनमें डॉ0 सम्राट अशोक मौर्य, डॉ0 सम्राट श्री कृष्ण मनमोहन मौर्य, चंद्रगुप्त मौर्य,रामजीत मौर्य, रमेश चंद्र मौर्य, अभिषेक कुमार, संतोष कुमार आदि परिवारों ने इस संबंध में शिकायती पत्र आई जी अयोध्या परिक्षेत्र, आयुक्त प्रशासन अयोध्या मंडल, एस डी एम टांडा अंबेडकर नगर, नगर पंचायत किछौछा अशरफपुर के अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी तथा थाना अध्यक्ष बसखारी को दिए जाने तथा तमाम निर्देशों आदेशों के बावजूद दबंग उक्त रास्ते को पिलर उठाकर रास्ता रोकने में सफल नजर आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में उन तमाम परिवारों के आवागमन के लिए एकमात्र रास्ते के बाधित होने से सामान्य जीवन यापन का संकट खड़ा हो गया है। विदित हो उपरोक्त दबंग व सर्कस व्यक्तियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में मिले धन का इस तरह से अवैध कब्जे करने में दुरुपयोग कर रहे हैं, जिससे प्रधानमंत्री आवास योजना की महत्वाकांक्षी योजना कलंकित हो रही है। प्रशासन को तत्काल इसकी जांच करा कर आवंटित धन को वापस करवा कर अपराधियों को दंडित करना जनहित में नितान्त आवश्यक है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!