
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज से Dr अनिल कुमार की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना कोतवाली ललितपुर का किया गया औचक निरीक्षण
कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को सतर्क निगरानी रखने हेतु दिये आवश्यक दिशा निर्देश
आज दिनांक 05.05.2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक ललितपुर महोदय श्री मो0 मुश्ताक द्वारा थाना कोतवाली ललितपुर का औचक निरीक्षण किया ।
महोदय द्वारा थाना कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान कोतवाली परिसर, कार्यालय,सीसीटीवी कैमरे , महिला हेल्प डेस्क, हवालात, मालखाना आदि का निरीक्षण किया गया तथा सम्पूर्ण कोतवाली परिसर में समुचित लाइट का प्रबन्ध करना एवं कार्यालय को स्वच्छ रखने हेतु निर्देशित किया गया ।
आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत समस्त थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर, क्रियाशील अपराधी, गुण्डा, अभ्यस्थ अपराधी, अराजक तत्वों पर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही कर पाबन्द कराने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सेक्टर पुलिस अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ समन्वय स्थापित कर FST टीम के साथ लगे पुलिस फोर्स को संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया ।
आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत चुनाव की तैयारियों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा सीमावर्ती राज्य म0प्र0 से वार्डर मीटिंग कर आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा नाका चेकिंग हेतु निर्देशित किया ।
आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत रखते हुये कोतवाली क्षेत्र के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया ।
थाना क्षेत्र के सभी लाइसेन्सी शस्त्र धारकों का सत्यापन कर शत-प्रतिशत शस्त्रों को जमा कराने हेतु निर्देशित किया गया ।
आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब व अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
कोतवाली पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को प्रभारी निरीक्षक द्वारा स्वयं सुनकर शत-प्रतिशत निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देंशित किया गया । कोतवाली में लम्वित विवेचनाओं का गुण दोष के आधार पर विधिक निस्तारण करने व वांछित/वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी, अवैध शराब/मादक पदार्थों/पशु तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
तत्पश्चात महोदय द्वारा सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर ड्यूटी पर तैनाती पुलिस बल को लगातार सतर्क निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया ।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री शशिभूषण व अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे ।