अन्य खबरेताज़ा ख़बरें
Trending

15 मई को निशान यात्रा के साथ सजेगा खाटू श्याम दरबार

जिला संवाददाता

15 मई को निशान यात्रा के साथ सजेगा खाटू श्याम दरबार

 

 

अलीगढ़ । श्री श्याम परिवार मित्र मंडल 15 मई को श्याम बाबा की भजन | संध्या का आयोजन करने जा रही है । जिसमें मध्य प्रदेश से अनुष्का और अधिष्ठा व जयपूर से भजन प्रवाहक आयुष सोमानी व अतुल बावरा खाटू श्याम के भजनों का गुणगान करेंगे । भजन संध्या रामघाट रोड स्थित लॉज में आयोजित होगी । संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ निशान यात्रा से इमली वाली गली से होगा । इस अवसर पर सचिन गर्ग , तिलक गुप्ता , हर्षित गोयल , करन वार्ष्णेय , शुभांशु रोहतगी , ऋषभ गुप्ता मौजूद रहे ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!