Uncategorizedताज़ा ख़बरें

मुंबई हमले की साजिश का निशाना अभिषेक! घर के सामने भी की थी ‘रेकी’, गिरफ्तार लालबाजार

मुंबई हमले की साजिश का निशाना अभिषेक बनर्जी! बताया गया है कि आरोपी ने कोलकाता आकर तृणमूल अखिल भारतीय महासचिव के घर और कार्यालय के सामने रेकी की. कोलकाता पुलिस ने सोमवार को उन्हें मुंबई से गिरफ्तार कर लिया. लालबाजार के मुताबिक, मुंबई हमले के साजिशकर्ता का नाम राजाराम रेगे है। राजाराम कोलकाता क्यों आये, इसकी वीडियोग्राफी कर जांच शुरू कर दी गयी है.

पुलिस के मुताबिक, राजाराम ने अभिषेक के असिस्टेंट से संपर्क किया. इसके बाद वह अभिषेक के घर के सामने से होते हुए घूमा. क्या उसने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर के सामने रेकी भी की थी, इसकी जांच की जा रही है. इस घटना के बाद अभिषेक की सुरक्षा कड़ी की जा रही है. मुख्यमंत्री की सुरक्षा भी बढ़ाई जाएगी.

कोलकाता पुलिस ने लालबाजार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजाराम का मुंबई हमलों से संबंध बताया. वहां की पुलिस के मुताबिक उनकी शुरुआती जांच से पता चला है कि 26/11 धमाकों का मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली जब मुंबई गया तो उसकी मुलाकात राजाराम से हुई. राजाराम ने हेडली को अपना परिचय एक राजनीतिक दल के नेता के रूप में दिया। राजाराम ने हेडली को आश्वासन दिया था कि वह कई अन्य महत्वपूर्ण राजनीतिक नेताओं से मुलाकात करेगा

Show More
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!