ताज़ा ख़बरें

ष्सतरंगी सप्ताह के द्वितीय दिवस बैंडवादन व शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजनष्

ष्सतरंगी सप्ताह के द्वितीय दिवस बैंडवादन व
शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजनष्

संवाददाता कोजराज़ परिहार /जैसलमेर

जैसलमेर 18 अप्रेल। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जयपुर ंएवं प्रतापसिंह जिला निर्वाचन अघिकारी, (कलक्टर) जैसलमेर व भागीरथ विष्नाई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिलापरिषद, जैसलमेर के पर्यवेक्षण मे चलाये जा रहे स्वीप अभियान के अन्तर्गत चलाये जा रहे सतरंगी सप्ताह के दुसरे दिवस गडीसर प्रोल से हनुमान चौराहे गाधी दर्षन तक बैण्ड वादन के साथ मतदान शपथ का आयोजन किया गया।
स्वीप समन्वयक एवं जिला साक्षरता एवं सतत् षिक्षा अधिकारी, जैसलमेर प्रभूराम राठौड़ ने बताया कि जिले में श्रीमान् मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जयपुर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देषानुसार जिले में लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान में बढोत्तरी के लिए आयोजित किये जा रहे सतरंगी सप्ताह के दुसरे दिवस कामगार, मजदुर, प्रतिदिन मजदुरी करने वाले मजदुर वर्ग को मतदान के प्रति जागरूक करनें के लिए गडीसर प्रोल से हनुमान चौराहे गाधी दर्षन तक बैण्ड वादन के साथ मतदान शपथ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान भागीरथ विष्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद एवं महेन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने हरी झण्डी दिखाकर बैण्ड वादन को गडीसर प्रोल से रवाना किया गया। बैण्ड वादन में बैण्ड की धुन एवं मतदाता जागरूकता गीतो एवं नारों के साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विष्नोई एवं महेन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देषन में अंगुली पर निशान राष्ट्र के नाम सन्देष के साथ पुलिस अधिकारी, पुलिस कर्मचारी, जिला स्तरीय अधिकारी एवं प्रषिक्षु एएनएम, स्काउट गाइड, स्वीप टीम सदस्यों के साथ गड़ीसर चौराहा से शुरु होकर मुख्य बाजार से होते हुए गंाधी दर्षन, हनुमान चौराहा पहुंचा। बैण्ड वादन एवं मतदाता जागरूकता गीतो के द्वारा नगरवासियों को शत प्रतिषत मतदान का संदेष दिया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद व स्वीप नोडल अधिकारी श्री भागीरथ विष्नोई ने सभी उपस्थित जन को मतदान शपथ दिलाते हुए सतरंगी सप्ताह के तहत किये जाने वाले कार्यक्रमों के मुख्य ध्येय व राज्य निर्वाचन आयोग के मूलभूत उद्देष्यों पर प्रकाष डाला। इस कार्यक्रम के दौरान पर श्री भागीरथ विष्नोई मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद व स्वीप नोडल अधिकारी, श्री महेन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, लजपाल सिंह सोढा आयुक्त नगर परिषद, प्रभुराम राठौड स्वीप समन्वयक, जिला निर्वाचन आईकन विजय बल्लाणी व जिला दिव्यांग निर्वाचन आईकन, गोपुराम स्वीप टीम के रोषनी भुतडा, गोविन्द गर्ग, कमाल खां, मांगीलाल सोनी, गणपत जोषी, कन्हैया शर्मा, हरिष शर्मा, सन्तोष कुमार व्यास, मोहन लाल लीलड, सतीष चन्द्र, राजकुमार पुरोहित, तरूणा व्यास, उमेष भाटिया, उपस्थित रहें। इस अवसर पर स्वीप टीम सदस्य श्री कन्हैया सेवक ने सुमधुर वाणी से “थे वोट दे दइजो रे ……..“ मतदाता जागरुकता गीत प्रस्तुत कर सबको शत प्रतिषत मतदान के लिये प्रेरित किया।
कल सतरंगी सप्ताह के अन्तर्गत वाक-थान का आयोजन
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देषानुसार संतरंगी सप्ताह के अन्तर्गत तृतीय दिवस सरकारी कर्मचारियों (सर्विस वोटर), को मतदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु कल दिनांक 19 अप्रेल 2024 को प्रातः 8 बजें गडीसर तालाब से हनुमान चौराहे तक वाक-थान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमे जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आदेष जारी कर सभी जिला स्तरीय कार्यालय के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को आयोजन में भाग लेने के लिए आदेषित किया है। जिसमे जिले के सभी अधिकारी कर्मचारी कर्त्तव्य पथ पर, राष्ट्र हित में मतदान के सन्देष के साथ कार्यक्रम में भाग लेगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियो को सतरंगी सप्ताह के सभी दिवसों पर सभी आयोजनो में अपनी भागीदारी सुनिष्चित करने के लिए निर्देषित किया है। आदेष के अनुसार जिले के सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी सतरंगी सप्ताह के सभी कार्यक्रमों में अनिवार्य रुप से अपनी उपस्थिति सुनिष्चित करेगे।
*–000*

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!