लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा निर्वाचन के लिए सुबह 7 बजे से मतदान प्रारम्भ हो गया है,अधिकांश बूथों में मतदाताओं की सुबह से ही भारी भीड़ है।कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र जैन ने केंद्रीय विद्यालय स्थित पोलिंग बूथ पर वोटिंग की,इस दौरान उन्होंने मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है।पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने उत्कृष्ट विद्यालय स्थित पोलिंग बूथ पर वोटिंग की। *जनपद मानपुर के ग्राम असोड में मतदाता अपनी समस्याओं को लेकर मतदान का बहिष्कार कर रहे है,हालांकि मतदान में हिस्सा लेने उन्हें समझाईश दी जा रही है,और समस्या के निराकरण के लिए निर्वाचन उपरांत सम्बन्धित उच्च अधिकारियों को पत्राचार करने की बात भी कही जा रही है।* इनके अलावा कई मतदान केंद्रों में मतदाता जागरूक है,वहाँ सौ फीसदी मतदान होने की संभावना जताई जा रही है। *मतदान के बहिष्कार की खबर पाली जनपद के ग्राम अमिलिहा से भी आ रही है,यहाँ भी मतदाता बुनियादी सुविधा सड़क न होने से नाखुश है,और मतदान का बहिष्कार कर रहे है।*
वही ग्राम पंचायत रोहनिया जिला उमरिया से भी खबर है की रोड नही तो वोट नहीं
*News umaria✒️*
2,514 1 minute read