Uncategorizedताज़ा ख़बरें

उधारी के पैसे मांगने पर युवक पर धारदार हथियार से हमला

घायल युवक को सीएचसी से किया गया रेफर

हरदोई।उधारी के पैसे मांगने पर एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया।घायल युवक को सीएचसी हरपालपुर में भर्ती कराया गया जहां से उसके सर में काफी चोट होने की बजह से जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया।घायल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी जे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
जानकारी के अनुसार थाना व कस्बा हरपालपुर निवासी आमीन कुरैशी पुत्र आसीन कुरैशी ने बताया कि उसकी मीट की दुकान है।कस्बा निवासी अबरार पुत्र आशिक अली उसके यहां से मीट ले गए उसके पैसे बांकी थे तथा फिर अबरार कानपुर जाने के लिए उससे 60 हजार रुपये उधार ले गए।शुक्रवार को आमीन ने जब अबरार से अपने उधार पैसे मांगे तो आरोप है कि अबरार ने उसके ऊपर तबल से बार कर दिया जिससे उसके सर में गम्भीर चोटे आईं।घटना के बाद घायल ने आरोपी अबरार के खिलाफ थाने पर तहरीर दी।पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।उधर घायल आमीम को इलाज के लिए सीएचसी हरपालपुर में भर्ती कराया गया जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!