खरड़ के श्री बांके बिहारी मंदिर में चल रहे होली महोत्सव के कार्यक्रम में भव्य फूलों की होली के साथ भव्य खाटू श्याम का कार्यक्रम भी करवाया गया
खरड़ 21 मार्च:- खरड़ के श्री बांके बिहारी मंदिर में चल रहे होली महोत्सव के कार्यक्रम में भव्य फूलों की होली के साथ भव्य खाटू श्याम का कार्यक्रम भी करवाया गया गऊ शाला सेवा समिति के सभी मेंबरों ने बताया कि आज बांके बिहारी मंदिर में फूलों की होली मनाई गई
ओर साथ में ही खाटू श्याम जी की चौंकी करवाई गई जिस मे शहर वासियों के सहयोग से भजन गायक विक्की गर्ग जी द्वारा भजनों का गुणगान किया गया ।इस अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया

0 Less than a minute