Uncategorizedताज़ा ख़बरें

नदी में डूबा था चार दिन से लापता युवक; हमीरपुर में गोताखोर तलाश में जुटे साथ गए दोस्त बिना बताए चले गए अपने घर

नदी में डूबा था चार दिन से लापता युवक; हमीरपुर में गोताखोर तलाश में जुटे साथ गए दोस्त बिना बताए चले गए अपने घर

नदी में डूबा था चार दिन से लापता युवक; हमीरपुर में गोताखोर तलाश में जुटे साथ गए दोस्त बिना बताए चले गए अपने घर

 

हमीरपुर में साथियों संग नदी में मछली पकड़ने गया युवक नदी में डूब गया जिसकी जानकारी चार दिन बाद परिजनों को हुई तो परिजनों स्थानीय लोगों और पुलिस के साथ नदी में युवक की तलाश करने पहुंचे घंटो की जल के बाद अभी तक युवक का पता नहीं चल सका है।

 

हमीरपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के मीरपुर के रहने वाले फगुनिया निषाद का बेटा राजा चार दिन पहले अपने दो साथियों के साथ यमुना नदी में मछली पकड़ने गया था। इसी दौरान युवक नदी में डूब गया तो उसके दोनों साथी मौके से बिना किसी को सूचना दिया फरार हो गए एक घर छोड़कर कानपुर चला गया तो दूसरा इधर-उधर चपटा घूमता रहा। चार दिन तक राजा घर नहीं पहुंचा तो फगुनिया निषाद को अपने बेटे की फिक्र हुई।

 

फगुनिया जब अपने बेटे की जानकारी करने निकला तो कुछ लोगों ने उसे बताया कि उसका बेटा दो लड़कों के साथ यमुना में मछली पकड़ने देखा गया था। फगुनिया ने राजा के साथी रवि के घर पहुंच कर जब पूछताछ की तो पता चला कि उसका बेटा राजा नदी में डूब गया था। फिलहाल राजा के परिजनों ने सहित स्थानी लोगों नदी पर पहुंच गए हैं। और युवक की तलाश की जा रही है। सदर कोतवाली प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कर रही है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!