
*MP में सड़कों पर नहीं दौड़ेंगे 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहन*
*प्रदेश भर में बढ़ रहे वहनों की संख्या कमी आएगी*
*स्क्रैप कराने पर मिलेगी 25 प्रतिशत तक टैक्स में छूट*
🎯 त्रिलोक न्यूज़ चैनल
भोपाल
भोपाल की सड़कों पर सभी तरह के 20 लाख से अधिक वाहन हैं। इनमें साढ़े तीन लाख से अधिक ऐसे वाहन हैं, जो 15 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं। यदि बजट में किए गए स्क्रैप प्रविधान पर सख्ती से परिवहन विभाग अलग-अलग विभागों के सहयोग से सख्ती से कार्रवाई करता है तो इस वर्ष तक शहर की सड़कों पर साढ़े तीन लाख पुराने वाहन स्क्रैप होंगे।
बजट में सबसे अच्छी बात यह है पुराने वाहनों को स्क्रैप कराकर नया वाहन खरीदने पर मोटरयान कर यानि टैक्स में छूट मिलेगी।
परिवहन वाहनों में 15 प्रतिशत और गैर परिवहन वाहनों में 25 प्रतिशत तक की टैक्स में छूट देने का प्रविधान किया गया है।