Uncategorizedताज़ा ख़बरें

नंदुरबार में राहुल गांधी की एंट्री वही कांग्रेस के बड़े नेता का कांग्रेस को झटका

पूर्व मंत्री तथा कांग्रेस के नेता पद्माकर वलवी ने किया भा ज पा में प्रवेश

समीर वानखेड़े चंद्रपुर महाराष्ट्र :
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के मौके पर महाराष्ट्र में होने पर बड़ा झटका लगा है। एक तरफ राहुल गांधी ने नंदुरबार में एक बैठक की, कम से कम 24 घंटे बाद, वही नंदुरबार जिला नेता और पूर्व मंत्री पद्माकर वलवी ने मौका साधा । वलवी ने कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा का झंडा अपने कंधों पर ले लिया है। वलवी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण की मौजूदगी में पार्टी में प्रवेश किया, जो हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए और राज्यसभा में शामिल हुए। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए इसे बड़ा झटका माना जा रहा है।बीजेपी ने अभी तक महाराष्ट्र में लोकसभा उम्मीदवारों की सूची की घोषणा नहीं की है. वर्तमान सांसद हीना गावित को नंदुरबार से एक और मौका मिलेगा या नहीं मिलेगा। इसी तरह नंदुरबार जिले के दिग्गज कांग्रेस नेता पद्माकर वलवी ने पार्टी छोड़कर बीजेपी का हाथ थाम लिया है.
कौन हैं पद्माकर वलवी?

पद्माकर वलवी 2009 में नंदुरबार जिले के शहादा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए थे। कैबिनेट में पदमाकर वलवी का नाम शामिल किया गया. उन पर खेल मंत्रालय की जिम्मेदारी थी. उन्होंने नंदुरबार के संरक्षक मंत्री का पद भी संभाला। लेकिन 2014 में वाल्वी को हार का झटका लगा. उन्हें नंदुरबार और उत्तरी महाराष्ट्र में कांग्रेस के बड़े चेहरों में से एक माना जाता था। पद्माकर वलवी की पत्नी जिला परिषद सदस्य हैं.
पद्माकर वलवी के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा पिछले दो साल से चल रही थी. आख़िरकार राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ महाराष्ट्र आ ही गई. राहुल ने नंदुरबार में कदम रखा और साथ ही वलवी पार्टी को झटका देते हुए बीजेपी में शामिल हो गए.

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!