
‘ नामांकन से दस दिन पहले तक बन सकते हैं वोटर
एक जनवरी 2024 को जिन लोगों की आयु 18 वर्ष से अधिक हो गई है तो वह मतदाता सूची में नाम शामिल करा सकते हैं । लोकसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन से दस दिन पहले तक मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं । लोकसभा चुनाव के पहले चरण में नामांकन की अंतिम दिन 10 अप्रैल है तो उस चरण से जुड़े मतदाता 1 अप्रैल तक सूची में नाम शामिल कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं । बीएलओ के समक्ष फार्म 6 के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर मतदाता सूची में नाम शामिल करा सकते हैं । मोबाइल पर वोटर हेल्पलाइन एप से भी फार्म -6 भर कर अपना नाम शामिल करा सकते हैं । यहां करें आवेदन www.voters.eci.gov.in www.ceouttarpradesh.nic.in