*महमूदपुर की जनता के आस्था को मिला सम्मान* , जनपद सुल्तानपुर के विकास खंड धनपतगंज में माता परमेश्वरी देवी के धाम के जीर्णोद्धार एवं पर्यटन विकास हेतु सुल्तानपुर के लोकप्रिय विधायक पर्व मंत्री विनोद सिंह जी ने , महमूदपुर व प्रतापपुर के मध्य स्थित परमेश्वरी माता मंदिर का सौंदर्यीकरण के लिए भूमि पूजन किया विधायक विनोद सिंह ने कहा कि जनता की आस्था और क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उनकी सरकार हमेशा तैयार रहती है वहीं महमूदपुर के लोकप्रिय प्रधान रणंजय सिंह (उर्फ) संतोष सिंह जी ने विनोद सिंह जी का धन्यवाद किया और विरोधीयों को बता दिया आपकी बार 400 सीटें जीत कर पुनः केन्द्र में भाजपा की सरकार बनेगी।
0 Less than a minute