
कल्लू खान कामां डींग /कामां पंचायत समिति के प्रधान शहनाज खान को निलंबन हो जाने के बाद वार्ड नंबर 8 से पंचायत समिति सदस्य अजीना का नाम आने के बाद आदेश निरस्त होते ही मंत्री और विधायक के बीच कड़ा मुकाबला हो गया है ।
कामा विधानसभा में भाजपा दो गुटों में बटी दिखाई दे रही है।
भाजपा का एक गुट पंचायत समिति की वार्ड नंबर 8 से निर्दलीय चुनाव लड़ी और जीती अजीना को कांग्रेस के प्रतिनिधि बता रहे हैं।
जबकि आपको बता दे कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ अजीना बेगम ने चुनाव लड़ा था और 300 कुछ वोटो से अपनी जीत दर्ज की थी अजीना बेगम ने भाजपा के कुछ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रधान पद के लिए भी ऐलान किया था।
जिसमें पूर्व प्रधान रविंद्र जुरहरा का भी साथ होने का जिक्र सामने आया था।
आपको यह भी बता दें पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री जाहिद खान के खिलाफ ऊंचेड़ा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि नोमान खान विरोध में रहे हैं और शिक्षा मंत्री को कई बार मुंह तोड़ जवाब भी दिया गया अब भाजपा का एक गुट आपस में ही आरोप पर प्रत्यारोप लग रहे हैं अब देखना यह होगा कि काम की राजनीति में नया क्या मोड़ आता है।