संतोष कुमार यादव /मुंबई
- मुंबई की समस्या
आजकल मुंबई जैसे शहर मे घर ढूंढना एक बडी समस्या हो गई है,खासकर अकेला व्यक्ति हो तो समस्याओ का ढेर सा लगने लगता है,अकेले व्यक्ति को किराए का रुम ढूंढना मुश्किल सा हो जाता, शादी-शुदा लोगो को आसानी से किराए घर मील जाता है, अभी मेरी एक दोस्त है जो इस बडी समस्या से जूझ रही है, समस्या इतनी है इनकी की कभी कभी बोलती है की घर लेने के लीये शादीशुदा होने का झूठ भी बोलना पडता है ।
मुंबई जैसे शहर मे लोग फिल्म मे काम के लिए ,नये कम्पनी मे नौकरी के लिए या कुछ नया करने के लिए हमेशा लोग आते रहते है,जिन्हे इन समस्याओ से जुझना पडता है । इनकी समस्याओ पर ध्यान देना चाहिए।