Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedगढ़वाझारखंडताज़ा ख़बरें

सगमा :विधायक भानु प्रताप शाही ने किया उच्चस्तरीय पूल का शिलान्यास

उक्त स्थल पर पूल निर्माण के लिए ग्रामीणों द्वारा किए गए मांग के अनुरूप आज इस उच्च स्तरीय पूल का शिलान्यास किया जा रहा है ।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा

सगमा से

चुनाव को बयार को देखते हुए दो जोड़ी भाई जी व भाई जान घुमघुमकर हमारे ऊपर उल्टा सीधा बयान देते चल रहे हैं

छोटे राजा केवल गरीबो के मसीहा होने का ढोंग करते हैं गरीबो के प्रति इतनाही लगाव रहता तो 51 गरीब बहनों की शादी में कम से कम 51 पता सिंदूर भी भेजने की हिम्मत नहीं हुआ ।

सगमा:51 गरीब बहनों की शादी विपक्षी नहीं पचा पा रहे है गरीब बिटिया की शादी पर भी घटिया किस्म का राजनीत किया जा रहा है जो घोर निंदनीय होने के साथ बहुत ही शर्मनाक है.उक्त बातें छेत्रिय विधायक भानु प्रताप शाही ने सगमा प्रखंड के सोनडीहा गांव स्थित मलिया नदी पर उच्चस्तरीय पूल शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कही ।विदित हो कि सगमा प्रखंड में सोनडीहा दक्षिण गांव के बीचों बीच होकर बहने वाली मलिया नदी पर ग्रामीणों के द्वारा चिरपरिचित मांग को देखते हुए इसकी निर्माण का शिलान्यास किया गया है ।शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक भानु प्रताप साही कहा सोनडीहा दक्षिण गांव मलिया नदी के कारण दो भागों में विभक्त था ।।ग्रामीणों को सबसे अधिक कठिनाई बारिस के दिनों में उठाना पड़ता था ।

उक्त स्थल पर पूल निर्माण के लिए ग्रामीणों द्वारा किए गए मांग के अनुरूप आज इस उच्च स्तरीय पूल का शिलान्यास किया जा रहा है ।

१. डंडई में पदाधिकारी और स्टाफ़ क्वाटर

२. बौलिया से गाँव होते विशुनिया तक पथ निर्माण

३. रमना रेलवे स्टेशन से सारांग होते जतपुरा तक पथ निर्माण

४. रमना टण्डवा से पतिहारी गाँव तक पथ निर्माण

५. सगमा के सोनडीहा में मलया नदी पर पुल निर्माण

६. सिन्दूरिया मेन रोड से आश्रम तक PCC पथ निर्माण

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!