![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
उज्जैन: 9 मार्च 2024 रिपोर्टर गिरधारी लाल गेहलोत …खाचरोद क्षेत्र से आने वाला गांव बरलाई में आज खेत की बिजली के पोल के तार से सांड को करंट लगने से मौके पर मौत हो गई इसमें गांव में जेसे ही ख़बर लगने के बाद गांव वाले मौके पर पहुंचे तो जब तक सांड की मौत हो चुकी थीं इसके बाद गांव वालो ने बैंड बाजे से गांव में स्व यात्रा निकाल कर अलग जगह पर खडा खोद कर अंदर रख कर समाधी दी इस मौके पर गांव बरलाई के प्रहलाद सिंह जी धर्मेंद्र सिंह जी निलेश जी जाट विनोद लोकेंद्र सिंह जी ये सब गांव के नागरिक लोग उपस्थित थे