Uncategorizedताज़ा ख़बरें
Trending

स्व० अनिल राय काका की 17 वीं पुण्यतिथि पर क्षेत्रवासियों ने दी भावभीनी श्रद्धांज्जलि।

स्व० अनिल राय काका के संघर्ष आने वाले युवा पीढ़ी के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।

भांवरकोल (गाजीपुर) क्षेत्र के शेरपुर खुर्द गांव में आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा में इस गांव के सामाजिक कार्यकर्ता स्व० अनिल राय काका की 17 वीं पुण्यतिथि पर क्षेत्रवासियों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।

इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज राय ने कहा कि दुनिया में बहुत लोग पैदा होते हैं, और स्वर्गलोक सिधार जाते हैं, जिन्हें कोई याद नहीं करता । लेकिन कुछ ऐसे व्यक्तित्व होते हैं, जो सामाजिक क्षेत्र में अपने योगदान से आजीवन लोगों के दिलों में अपनी जगह बना लेते हैं।

उनमें से एक स्व० अनिल राय काका भी थे जिन्होंने अल्प समय में ही अपने संघर्षों के बल पर इस जनपद में एक अपनी अमिट पहचान छोड़ गए। भले ही आज वे हमारे बीच नहीं है। लेकिन जनपदवासी उनके संघर्षों को हमेशा – हमेशा याद करते रहेंगे ।

इस मौके पर राजेश राय (बागी ) ने कहा कि अनिल काका सच्चे शब्दों में इस शहीदी धरती के क्रांतिकारियों के सच्चे सपूत थे। चाहे इस बड़ी पंचायत में गंगा कटान का मुद्दा हो या आरक्षण जैसे मुद्दे हो या फिर किसी गरीब व्यक्ति सहायता की आवश्यकता हो, अनिल काका जी हर किसी को साथ लेते हुए धरना प्रदर्शन कर शासन – प्रशासन को जागने का काम किया।

बागी ने ये भी कहा कि आज से लगभग दो दशक पहले गंगा की कटान की विभीषिका उन्हें आभास हो गया था।जिसे देखते हुए अनिल राय काका ने अपनी पत्नी सुशीला राय जो ग्राम प्रधान थी। पांच दिन तक आमरण अनशन किया। वहीं आरक्षण के विरोध में सड़क से लेकर रेल तक को रोकने का काम किया ।

उनके संघर्ष आने वाले युवा पीढ़ी के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा को पूर्व प्रधान सुशीला राय, राजेंद्र राय ,दयाशंकर राय,निमेष राय, श्याम नारायण राय,अंकित राय, बालाजी राय ,डॉ० आलोक राय, मिथिलेश राय आदि ने अपने विचार व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता गुरु रमाकांत तिवारी एवं संचालन राहुल राय ने बहुत ही सुन्दर वाणी में किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!