उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंसिद्धार्थनगर 

सिद्धार्थ नगर-वार्षिक उत्सव में झूमे छात्र-छात्राएं, जीते दिल

बिस्कोहर। विकास खंड भनवापुर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिस्कोहर में बृहस्पतिवार रात को दूसरा वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों व शिवशक्ति तांडव की मनमोहक प्रस्तुति देकर शिक्षकों और मेहमानों का दिल जीत लिया। शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीईओ भनवापुर विंदेश्वरी प्रसाद मिश्र व विशिष्ट अतिथि नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के पास दीप प्रज्ज्वलित कर की। इसके बाद विद्यालय के छात्र गंगाराम, अंश, साहिल, हाशिम मुजम्मिल, आदित्य, प्रियांशु आदि ने नृत्य, गायन और नाटक के साथ शिवशक्ति तांडव की प्रस्तुती से कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का मन मोह लिया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमाकांत गुप्ता ने कहा कि वार्षिक उत्सव के आयोजन का मकसद बच्चों को शिक्षा के साथ ही कला और संस्कृति से जोड़नपा भी है। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष राकेश कुमार मिश्र, अंजली गुप्ता, गोपेश कुमार कुमार दुबे, अभयंकर सिंह, आबिद रिजवी आदि मौजूद रहें।
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!