Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंसिद्धार्थनगर 

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अतिसंवेदनशील बूथों का किया निरीक्षण

जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि जिन विद्यालयों में रैम्प, शौचालय आदि ठीक नही हैं उन्हें समय से ठीक करा दिया जाये

सिद्धार्थनगर. जिलाधिकारी पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह द्वारा तहसील नौगढ़ के अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय, पकड़ी, प्रा0वि0 थरौली, उच्च प्राथमिक विद्यालय महुलानी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय चुरिहारी, प्राथमिक विद्यालय मदनपुर, प्राथमिक विद्यालय सेखुई, प्राथमिक विद्यालय परसा खुर्द, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोहांस खास, प्राथमिक विद्यालय सोहांस दरमियानी, प्राथमिक विद्यालय धौरीकुईयां, प्राथमिक विद्यालय रेहरा के संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि जिन विद्यालयों में रैम्प, शौचालय आदि ठीक नही हैं उन्हें समय से ठीक करा दिया जाये। इसके अलावा जिलाधिकारी ने साफ-सफाई व्यवस्था ठीक कराने का निर्देश दिया। बूथों पर बूथ संख्या का अंकन करा दिया जाये। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ललित कुमार मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी सदर सुजीत राय व अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!