Uncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा ख़बरेंमहासमुंद

शहरी क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी भेजे गए जेल

शहरी क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी भेजे गए जेल
महासमुन्द – जिले की सरायपाली थाना पुलिस ने चोरी के मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की रकम भी बरामद किया है। सोशल मीडिया में पुलिस ने इस आशय का प्रेस नोट जारी किया है जिसमें बताया गया है कि प्रार्थी कृष्ण कुमार साहू निवासी भंवरपुर रोड वार्ड क्रमांक 01 सरायपाली ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी की इसके मानस मेडिकल स्टोर से अज्ञात चोर द्वारा नगदी 15 हजार रुपए एवं दो नग आधार कार्ड चोरी कर लिए हैं जिस पर थाना सरायपाली में धारा 457 380 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था. इसी तरह प्रार्थी प्रवीण अग्रवाल निवासी शिव शंकर स्टोर पदमपुर रोड सरायपाली ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोर द्वारा इसके दुकान का शटर तोड़े बिना दुकान में घुसकर इसके गल्ले से 14 लाख रुपए नगद एवं एक नग चेक चोरी कर लिए हैं जिस पर थाना सरायपाली में धारा 457 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।

दोनों मामलों में घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित रूप से टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी गिरधारी वैष्णव पिता रविशंकर वैष्णव उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 7 झिलमिल एवं शंकर साहू पिता स्वर्गीय गणपत साहू उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 12 बाजार पर सरायपाली को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जिसपर पर आरोपियों ने चोरी की वारदात का अपराध कबूल किया और बैलाबाजार के पास जंगल में रकम छिपाकर रखना बताया आरोपियों की निशानदेही पर कुल 14 लाख 6 हजार रुपए जप्त किया गया एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!