
आज दिनांक 03/03/2024 शाम 7 बजे मोहल्ला कुम्हारन टोला वार्ड नंबर 8 निवासी प्रमोद सोनवानी एक मकान से दूसरे मकान पर ले जाते समय बिजली के पोल मे करंट आने से बिजली विभाग की लापरवाही से एक गौ माता की मौके पर मृत्यु हो गयी जिसकी तहरीर गोला कोतवाली पर दी गयी जिस पर कार्यवाही हुई उसके उपरांत पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा पुष्टि की । जिसमें मौके पर कमलेश पाण्डेय ( नगर उपाध्यक्ष भाजपा गोला) राजेश राठौर ( नगर महामंत्री भाजपा) सुनील मिश्रा( बूथ संयोजक) चंद्रभाल प्रजापती जिला कार्यकारिणी सदस्य श्रवण पाठक जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा वाहिनी रामकुमार शर्मा नगर अध्यक्ष अखंड हिंदू वाहिनी रवि शर्मा सचिन सोनवानी दीपक सोनवानी अन्य 20, 25 लोग उपस्थिति रहे।