वंदे भारत लाइव न्यूज़ टीवी
राहुल मिश्रा की रिपोर्ट लखीमपुर खीरी
आज दिनाँक 03 मार्च 2024 को गोविन्द शुगर मिल ऐरा द्वारा ग्राम मुखलिसपुर के गन्ना क्रय केन्द्र मुखलिसपुर में नि: शुल्क आँख जाँच/ नेत्र शिविर कैम्प का अयोजन किया गया जिसमें सीतापुर आंख अस्पताल से वरिष्ठ डाक्टर/सहायक डाक्टर आकांक्षा दास, रामकिशोर शुक्ला, रोहित श्रीवास्तव, गोविन्द विश्वकर्मा, उन्नति वैश्य,आदिल,सजल गौरव,अनीसा मिश्रा,इन्सा,कोमल सिंह,नसीम गाजी आदि सहित चीनी मिल कार्यकारणी निदेशक श्री आलोक कुमार सक्सेना जी ,उपाध्यक्ष गन्ना श्री आर एस ढाका जी, गन्ना प्रबंधक श्री पंकज श्रीवास्तव, गन्ना पर्यवेक्षक श्री गुलाब चन्द्र वर्मा जी, डिप्टी केन मैनेजर अरविंद द्विवेदी जी, मानव संसाधन विभागाध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार/श्री राजेश कुमार त्रिपाठी एवं सहायक गन्ना अधिकारी अमित सिंह, मन्नू सिंह व अमरदीप सहित मिल/गन्ना समिति ऐरा के अधिकारी/ कर्मचारियों की उपस्थित मे निःशुल्क नेत्र शिविर का शुभारंभ किया गया ।
जिसमें आमन्त्रित किये गये भारी संख्या में असहाय कृषक/ग्रामीण भाई , बहनों व माताओं का आँख जाँच एवं उपचार किया गया। इस मौके पर गन्ना किसान रमेश कुमार, मुरलीधर, राजेश कुमार, रामजीत, अनूप कुमार,राम सिंह व ग्राम प्रधान मुखलिसपुर मौजूद रहे। कुल 159 मरीजों की जांच की गई जिसमें 29 मरीजों को सीतापुर आंख अस्पताल नि: शुल्क आपरेशन हेतु भेजा गया।