एमसीबी. जिला – चिरमिरी के वार्ड न. 09 गेल्हापानी में एस ई. सी. एल. बेपरवाह।
पिछले 1 सप्ताह से पानी और 2 दिनों से लाइट बंद धरने पर बैठे लोग। मंत्री को आना होगा के लगे नारे।
जिले के सबसे बड़े कोयले खदान चिरमिरी का हाल दिनों – दिन बद से बदतर होता जा रहा है चिरमिरी में आजादी के 76 सालों के बाद भी मूलभूत सुविधाएं बहाल नहीं हो सकी हैँ लोग बिजली पानी आदि की समस्याओं से जूझ रहे हैं आये दिन बिजली की कटौती पानी की समस्या बनी रहती है 40 वार्ड वाला चिरमिरी का सबसे पुराना खदान गेल्हापानी महात्मा गाँधी वार्ड न. 09 में पिछले 1 सप्ताह से पानी बंद है और विगत 2 दिनों से बिजली भी गुल है। लोगों को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे लोगों में काफ़ी आक्रोश है और गेल्हापानी की जनता सड़कों पर उतर चुकी है।
बिजली और पानी की तार चोरी की वजह से बंद है पानी और लाइट।
वैसे तो एस.ई.सी.एल. में चोरी की घटना कोई नई नहीं है लेकिन हद तो तब हो गयी की जब लगातार साल भर के अंदर पानी के 4 से 5 बार पंप की तार की चोरी हो गयी इसके बावजूद भी एसईसीएल नींद से नई जागा है और ना ही प्रशासन।
स्वास्थ्य मंत्री को आना पड़ेगा के लगे नारे।
वार्ड के लोगों ने धरना स्थल पर मंत्री को आना पड़ेगा के लगाए नारे मनेन्द्रगढ़ चिरिमिरी विधानसभा से स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को धरना स्थल पर आने की डिमांड करने लगे एसईसीएल के अधिकारी कर्मचारियों एवं पुलिस प्रशासन के समझाईस के बावजूद लोग अड़े रहे।