Uncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा ख़बरेंमहाराष्ट्रमहासमुंद

ओडिशा से महाराष्ट्र हो रहा था गांजा परिवहन, छत्तीसगढ़ ओड़िशा बार्डर रेहटीखोल में तस्करों के मंसूबों पर फिरा पानी

ओडिशा से महाराष्ट्र हो रहा था गांजा परिवहन, छत्तीसगढ़ ओड़िशा बार्डर रेहटीखोल में तस्करों के मंसूबों पर फिरा पानी
महासमुन्द – ओडिशा से छत्तीसगढ़ होते हुए देश के अलग-अलग राज्यों तक होने वाले गांजा तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रही है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ ओड़िशा बार्डर रेहटीखोल में पुलिस ने फिर से गांजा तस्करों को पकड़ा है और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी अनुसार उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रही एक माजदा ट्रक क्रमांक MH 21 BH 5855 को बार्डर पर रोका गया वाहन मे दो व्यक्ति सवार थे पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने लगे लेकिन पुलिसिया अंदाज में पूछताछ करने पर वाहन के पीछे डाला में खाली कैरेट के नीचे गांजा रखना तथा उक्त गांजा को उडीसा से महाराष्ट्र ले जाना बताये। नाम पता पूछने पर चालक अपना नाम अविनाश म्हस्के पिता ज्ञानेश्वर म्हस्के साकिन भिल्पुरी खुर्द थाना बदनापुर जिला जालना महाराष्ट्र
, संतोष पवार पिता भीमराव पवार साकिन बंजरउमरद थाना व जिला जालना महराष्ट्र को बताया गया. वाहन की तलाशी लेने पर वाहन मे 50 ‍ नग प्ला‍स्टिक बोरियों मे 862 पैकेट खाकी रंग के टेप से टंपिग किया हुआ कुल वजन 1725 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा मिलने पर आरोपियो के विरूद्ध थाना सिंघोडा मे एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपियो से 1725 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया । समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!