भिण्ड- @
-पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
-उड़ीसा से तीन गांजा तस्कर कार में ला रहे थे लाखों ₹ का गांजा।
-पकड़े गए गांजे की कीमत 22 लाख 80 हजार रुपए।
-तीन गांजा तस्करों को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार।
-मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की थी घेराबंदी।
भिण्ड-ग्वालियर NH 718 बाराहेट से चैकिंग के दौरान की कार्यवाही।
-गांजे की तस्करी कर कार से मुरैना ले जा रहे थे तस्कर।
-मुरैना के रहने बाले है तीनों गांजा तस्कर।
– एसपी असित यादव द्वारा चलाया जा रहा है जिले में बदमाशों के खिलाफ अभियान।
-एंडोरी थाना पुलिस की कार्यवाही।