पीलीभीत। घुंघचाई मॉडल थाने का बुधवार को मुख्यमंत्री ने वर्चुअल लोकार्पण किया। साथ ही साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस लाइन के साइबर थाने का लोकार्पण भी किया। लोकार्पण के समय डीएम संजय कुमार सिंह, एसपी अतुल शर्मा, विधायक बाबूराम पासवान, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुरभाग सिंह ने शिलापट का अनावरण किया और फीता काटा।
कोतवाली पूरनपुर की घुंघचाई चौकी को एक जनवरी 2023 को थाने का दर्जा दिया गया था। स्टाफ की तैनाती के साथ थाने में काम होने लगा था। करीब 6.27 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन थाना भवन का काम पूरा कर लोक निर्माण विभाग ने उसे पुलिस को हैंडओवर कर दिया था। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने थाना भवन का वर्चुअल लोकार्पण किया।
थाना परिसर में हुए कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने मुख्यमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण देखा। इसके बाद विधायक बाबूराम पासवान, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुरभाग सिंह ने शिलापट का अनावरण किया। वहीं पुलिस लाइन में एएसपी विक्रम दाहिया और सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने साइबर थाने के स्टॉफ समेत मुख्यमंत्री का सीधा प्रसारण देखा। इसके बाद साइबर थाने का वर्चुअल लोकार्पण किया गया। इस मौके पर पुलिस लाइन और साइबर थाने का स्टॉफ मौजूद रहा।