Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंदौसा

दा लिटल चैंपस इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयोजित हुआ वार्षिक उत्सव एवं विदाई समारोह

उपखंड क्षेत्र मंडावर में लिटिल चैंपस इंग्लिश मीडियम स्कूल मैं वार्षिक उत्सव एवं विदाई समारोह बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस वार्षिक उत्सव एवं विदाई समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई |
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडावर रेलवे स्टेशन अधीक्षक व्यापार संघ मंडावर मंत्री रहे| कार्यक्रम में स्कूल की अनेक छात्र-छात्राओं ने मनमोहक एवं अलग-अलग थीम पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी | इन प्रस्तुतियों की वहां उपस्थित लोगों एवं अतिथियों द्वारा सराहना भी की गई
संस्कृति का कार्यक्रम के बाद विदाई समारोह आयोजित हुआ जिसमें कक्षा दसवीं के छात्र छात्राओं ने स्कूल में बताए हुए पलो और कुछ यादों के बारे में अपने विचार दिए छात्र-छात्राओं का कहना था की इस स्कूल में हमें एक परिवार जैसा माहौल मिला है| हर स्कूल में पढ़ाने के लिए शिक्षक व शिक्षिका मिल जाते हैं लेकिन शिक्षिका के रूप में मां जैसा समझाने वाला और शिक्षक के रूप में पिता जैसे समझने वाला टीचर्स मिले तो पढ़ने में अलग ही मजा आता है| बिल्कुल परिवार जैसा माहौल हमें मिला न की शिक्षा बल्कि अन्य कोई भी परेशानी हो हमारे टीचर्स हमारे लिए हमेशा सपोर्ट बनकर खड़े रहते थे एक पिता की तरह ही हमारे प्रिंसिपल सर ने हमें पढ़ाया है समझाया है हम यहां बताए हुए एक ही दिन को कभी नहीं भूल पाएंगे बच्चों द्वारा बताए गए वहां के पलो को सुनकर उपस्थित लोगों की आंखों में आंसू आने लगे लोगों की आंखें नम होने लगी विद्यार्थियों को कहना था कि जब हम छोटी क्लास में थे तब सोचते थे कि कब दसवीं क्लास समाप्त हो जाए और कब हम स्कूल से जाए लेकिन आज हमारा यहां से जाने का बिल्कुल मन नहीं कर रहा है| मन कर रहा है कि और अधिक समय हम यहाँ बिताए|
इस विदाई समारोह के उपलक्ष में निदेशक डॉक्टर राकेश तिवारी ने कहा कि हालांकि आज खुशी का अवसर है| आज जो हम कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं वह खुशी से आयोजित करना चाहिए लेकिन यह विदाई समारोह होता ही ऐसा है की आंखें नम हो ही जाती हैं | आज हमारे कक्षा दसवीं के छात्र जो आज इस स्कूल से अपनी दसवीं क्लास तक की पढ़ाई पूरी करके जा रहे हैं तो लग रहा है कि कोई अपना दूर जा रहा हो यहां उपस्थित एक विद्यार्थी को हमने अपने बेटे या बेटी के समान समझकर पढ़ाया है और मैं चाहूंगा कि यहां से सफल होकर गया हर विद्यार्थी अपने जीवन में आगे इसी तरह सफल होता रहे अपने सपनों को पूरा करें और यदि जीवन में कोई भी जरूरत उन्हें हमारी हो तो वह बेझिझक हमें याद कर सकता है यह विद्यालय परिवार उनके लिए हमेशा तैयार रहेगा|
इस अवसर पर स्कूल निदेशक डॉ राकेश कुमार तिवाड़ी, श्रीमती रेखा तिवाड़ी एवं मुकेश बिहारी ,दीपेन्द्र शर्मा ,इंद्र कुमार योगी, अमित खण्डेलवाल ,आयुषी जैन ,काजल खण्डेलवाल, ऋतु जैन ,सुनील पालीवाल ,ममता शर्मा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था|

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!