*Kjs सीमेंट फैक्ट्री के डायरेक्टर पवन आहलुवालिया को लगा बड़ा झटका, आहलुवालिया सहित अन्य 4 के खिलाफ अमानत में खयानत करने सहित आपराधिक मामला धारा 406,120 के तहत हुआं दर्ज,*
मैहर– मैहर न्यायालय में फरियादी गुरजीत सिंह सेठी निवासी सतना के द्वारा मैहर न्यायालय में केजेएस सीमेंट फैक्ट्री के डायरेक्टर सहित अन्य पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य मामलों पर दिनांक 15-12-2020 को परिवादवाद दर्ज़ करवाया गया था जिसमें दिनांक 26.02.2024को मैहर के माननीय न्यायालय ने मामले को संज्ञान लेते हुए फरियादी की शिकायत पर आरोपी गण केजेएस सीमेंट फैक्ट्री के डायरेक्टर पवन आहलुवालिया, जनरल मैनेजर परचेज अनिल राय, तत्कालीन एच आर हेड संजय सिंह, प्रोजेक्ट हेड सी.बी. पालिवाल , सिविल हेड विशू डे,के विरुद्ध धारा 406,120 के तहत अपराधिक मामला रजिस्टर्ड कर लिया गया है,
2,519 1 minute read