Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशगोंडाताज़ा ख़बरें

बाल श्रम निरोधक अभियान के तहत चार सेवायोजको पर कार्रवाई

अचानक कार्रवाई से सेवायोजको में हड़कंप

इटियाथोक/गोंडा
जिलाधिकारी गोंडा के निर्देशों के अनुक्रम में बालश्रम निरोधक अभियान श्रमविभाग ,चाइल्ड हेल्पलाइन, एएचटीयू यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत जनपद गोंडा के इटियाथोक बाजार आदि स्थानों पर अभियान चला कर चार सेवायोजक के विरूद्ध नोटिस जारी की गयी । खतरनाक प्रक्रिया के अंतर्गत दोषी पाए जाने वाले सेवायोजकों के विरूद्ध दो वर्ष तक की सजा या 50000/ रूपए तक का जुर्माना तथा गैर खतरनाक प्रक्रिया के अंतर्गत दोषी पाए जाने पर सेवायोजक को एक माह तक की सजा या 10000/ रूपए तक जुर्माना या दोनों से दण्डित किये जाने का प्रावधान है।सभी जनपद वासियों से अनुरोध है कि 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों वा किशोरों से काम न लें। अभियान में श्रम विभाग से श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित चाइल्ड हेल्पलाइन प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर आशीष मिश्रा अपराजिता संस्था के जिला समन्वयक विकास जायसवाल एएचटीयू से प्रभारी उप निरीक्षक अरुण कुमार उपनिरीक्षक राम किशोर प्रसाद हेका.गऊ चरन आरक्षी चंद्रशेखर यादव व महिला आरक्षी अमिता पटेल आदि मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!