
उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में एक युवक ने अपने सिर पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची दरवाजा तोड़कर खून से लथपथ शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुसिस को मृतक के कमरे से एक तमंचा और कुछ जिंदा कारतूस मिले. पूछाताछ में मृतक के दोस्तों ने पुलिस को बताया कि वह रात में किसी से फोन पर बात कर रहा था. बोल रहा था कि मेरे पैसे दे दो नहीं वह पुलिस से शिकायत करेगा.
पुलिस ने मृतक का फोन कब्जे में लेकर डिटेल निकालने की कोशिश में जुटी है. यह घटना सराय अकील थाना क्षेत्र की बैर गांव की है. मृतक समर्थ (40) की दुर्गेश शुक्ला उर्फ सोनू शुक्ला की 5 साल पहले प्रयागराज में मुलाकात हुई थी. दोनों की दोस्ती काफी गहरी हो गई और दोनों एक दूसरे के घर आने जाने लगे. समर्थ डिग्री कॉलेजों में एडमिशन कराने का ठेका लेकर रुपये कमाता था.
5 दिन पहले समर्थ अपने दोस्त दुर्गेश शुक्ला के घर बैरगांव पहुंचा था. समर्थ रोज सुबह करीब 5 बजे जग जाता था. सोमवार की रात खाना खाकर करीब 10 बजे कमरे सोने चला गया. दोस्त दुर्गेश के मुताबिक रात में वह किसी से फोन पर पैसे को लेकर बहस कर रहा था बोल रहा था मेरा पैसा वापस कर दो नहीं तो वो पुलिस से शिकायत कर दूंगा और तुम्हारे खिलाफ एफआईआर कर दूंगा.