
रिपोर्ट समीर गुप्ता पठानकोट पंजाब — पंजाब का किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली चलो अभियान के अंतर्गत आंदोलन कर रहा है। फिलहाल कुछ दिनों के लिए आंदोलन विराम लिए है लेकिन यदि किसानों की मांगे केन्द्र सरकार द्वारा जल्दी नही मानी जाती है तो निसंदेह यह आंदोलन लंबा चलने वाला है। आने वाले समय में हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान संगठन भी इसमें शामिल हो सकते हैं जिससे भारतीय जनता पार्टी एनडीए गठबंधन को कहीं न कहीं राजनीतिक नुक़सान हो सकता है। जहां तक पंजाब की बात है तो यह निश्चित रूप से किसान आंदोलन से भाजपा को नुक़सान होने वाला है । लेकिन पंजाब का किसान कांग्रेस, आम आदमी पार्टी या शिरोमणि अकाली दल में से किस और जाता है यह अभी भविष्य की गोद में है।